चार धाम (Char Dham) हिंदुओं की पवित्र तीर्थयात्रा है, जो भारत के चार महान धार्मिक स्थलों – बद्रीनाथ, द्वारका, पुरी और रामेश्वरम् को शामिल करती है। यह मोक्ष प्राप्ति और आध्यात्मिक शुद्धि का मार्ग माना जाता है। इस यात्रा से भगवान विष्णु की पूजा और श्रद्धा का संदेश फैलता है।